पटनाः बिहार में बदमाशों का दहशत रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में अपराधियों ने सरेआम दर्जनों राउंड फायरिंग की है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पटना लालजी टोला का इलाका थर्राया उठा। इस फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। इस घटना के आरोप वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी पर लगा रहा है।
हालांकि फायरिंग की सूचना पाकर पहुंची पटना पुलिस मौका ए वारदात से खोखा बटोर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। पुलिस तहकीकात की बात कह रही है। खबर के मुताबिक लालजी टोला इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद अपराधियों ने एक के बाद एक फायरिंग की। दर्जन राउंड फायरिंग के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश सहनी की पार्टी के प्रवक्ता आनंद मधुकर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर इस वारदाता को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी में राजनेता और उसके समर्थकों के चेहरे दिख रहे हैं। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने देवी स्थान के पास गोली चलाई है।
इस फायरिंग में बृज भूषण नाम के एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से आठ राउंड खोखा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि देसी कट्टा से फायरिंग किया गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है।
ये भी पढ़ें…तेजस्वी के खास MLC को 12 घंटे तक डिजिटल रुप से गिरफ्तार करके रखा, आधी रात तक उड़ाकर रखी थी..