पटनाः नहाय खाय से शुरू हुए चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। छठव्रति आज पहला अर्घ्य देंगे, जहां अस्ताचलगामी सूर्य को जल दिया जायेगा। बता दें कि खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत हो गई। खरना पूजा में छठ व्रतियों ने रोटी के साथ-साथ दूध और गुड़ में बने खीर का प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की जिसके बाद छठव्रति ने प्रसाद ग्रहण किया। खरना का प्रसाद परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों के बीच वितरण किया गया। छठ व्रतियों का पैर छूकर लोगों ने आशीर्वाद लिया। वही छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों में भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है। इस दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ छठव्रति छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती है। रविवार की शाम को छठव्रति डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। पटना में सूर्यास्त का समय शाम 5 बजे है जबकि अररिया में 4 बजकर 49 मिनट पर ही सूर्यास्त हो जाएगा। अररिया में छठ व्रतियों को जल्दी अर्घ्य देना होगा क्योंकि सबसे पहले अररिया में ही सूर्यास्त होगा।
इसके बाद ही अन्य जिलों में सूर्यास्त होगा। वही अगले दिन 20 नवंबर को सबसे पहले सूर्योदय कटिहार और किशनगंज में होगा। यहां छठव्रति भगवान सूर्य को सबसे पहले अर्घ्य दे सकेंगी। 19 नवंबर को छठव्रति डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी और अगले दिन 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देगी। पटना सहित अन्य जिलों में कब सूर्योदय होगा और कब सूर्यास्त आइए जानते हैं।