बिहार में झमाझम बारिश के बाद कई नदिया उफान पर, गंगा के जलस्तर में तेजे से इजाफा

By Aslam Abbas 32 Views
3 Min Read

पटनाः बिहार में लगातार हो रही बारिश का असर अब राज्य की नदियों पर देखने को मिल रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की अधिकांश नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बागमती, कोसी, महानंदा और गंडक का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान को पार गया है। वहीं गंगा नदी के जलस्तर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। मानसून की बारिश का जोरदार असर पिछले करीब एक सप्ताह से राज्य के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है। साथ ही नेपाल सहित उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों तेज बारिश होने के कारण वहां के विभिन्न बराजों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इससे बिहार की सभी प्रमुख नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है और जलस्तर भी खतरे के निशान को छूने लगा है।

आपदा प्रबंधन सुधार सहायता केंद्र पटना के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर शिवहर जिले में खतरे के निशान को पार कर गया है। कोसी नदी भी कई जगहों पर उफनाई हुई है। सुपौल जिला के बसुआ में कोसी का जलस्तर 47.55 जबकि सहरसा जिले के बलुवाहा ब्रिज पर नदी का जलस्तर 42.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो खतरे के निशान के पार रहा। महानंदा का जलस्तर भी पूर्णिया और कटिहार जिलों में खतरे के निशान के पार पहुंच गई। वहीं गंडक नदी का जलस्तर भी गोपालगंज में खतरे के निशान के पार 62.59 मीटर रिकॉर्ड किया गया।

वहीं गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. बक्सर में गंगा का जलस्तर 49.67, पटना के दीघाघाट में 45.73, गाँधी घाट में 45.06, हथिदह में 37.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया. वहीं मुंगेर और भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 48 घंटों के दौरान गंगा नदी के जलस्तर में जोरदार वृद्धि हुई है और अगले दो दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार इसमें और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें…बिहार में वज्रपात गिरने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Share This Article