बाढ़ से कोसी-सीमांचल में मौत का तांडव, दर्जनों गांव में जल प्रलय, कई की गई जान

By Live Bihar 220 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः नेपाल में हुई भारी बारिश ने बिहार की नदियों में उफान ला दिया है। बिहार में बाढ़ का संकट और अधिक बढ़ा दिया। पहले गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा रहा जिससे बाढ़ के हालात कई जिलों में बने थे। गंगा का जलस्तर अभी घटना शुरू ही हुआ था कि कोसी और गंडक का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि दोनों बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़ने की नौबत आ गयी।

कोसी और सीमांचल क्षेत्र के हालात काफी खराब हो गए हैं। बाढ़ का पानी अभी और चिंताजनक बना हुआ है। इस क्षेत्र के दर्जनों गांव में जल प्रलय हो गया है। एकतरफ जहां बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है तो वहीं दूसरी ओर बाढ़ के दौरान पानी में डूबने से भी कई लोगों की मौत हो गयी है।

इसी तरह कोसी-सीमांचल और आसपास के जिलों में पानी से हालात काफी खराब है। अररिया के साथ किशनगंज में मौत का तांडव देखने को मिल रहा है। सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता हो गया जिसकी खोजबीन जारी है। अररिया के पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ का पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी और एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।

ये भी पढ़े..बिहार में मानसून की आखिरी बारिश से बाढ़ का खतरा, 13 जिलों में हालत खराब, अलर्ट पर प्रशासन

Share This Article