- Advertisement -

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज आखिरकार जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

पूर्व डीजीपी और जदयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं शुरू से ही नीतीश कुमार का कायल रहा हूं. उन्होंने कभी भी प्रशासन में हस्तक्षेप नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में हमने सदस्यता गहण की है और उनका जो आदेश होगा मैं पालन करूंगा. चुनाव लड़ने का जो फैसला है वह दल करेगा मेरा फैसला नहीं होगा.

गुप्तेश्वर पांडे के जदयू में शामिल होने पर ललन सिंह ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे ने सांप्रदायिक तनाव की हर स्थिति का सामना किया. उनका तहे दिल से जदयू परिवार में स्वागत करता हूं

जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे के पार्टी में आने से पार्टी को काफी फायदा होगा, उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करेंगे. अशोक चौधरी ने अपने तरफ से नीतीश कुमार धन्यवाद दिया है.

इसी सप्ताह डीजीपी के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार से मुलाकात कर लौटते समय उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह जदयू में शामिल हो रहे हैं, पांडेय ने कहा कि अभी वह किसी भी दल में शामिल नहीं हो रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने आया था. डीजीपी के पद पर रहते हुए उन्होंने मुझे खुलकर काम करने का मौका दिया, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.

जैसा कि विदित है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था. 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here