सासाराम हिंसा में BJP के पूर्व विधायक गिरफ्तार, CM नीतीश बोले-किसी भी पार्टी का हो..दोषी होगा तो कार्रवाई होगी 

By Aslam Abbas 58 Views
2 Min Read

पटनाः सासाराम में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद बिहार की सियासत में बवाल हो गया है। इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम नीतीश ने कहा है कि बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा की घटनाओं में जो भी दोषी होंगे चाहे वह किसी दल के हों उनके ऊपर कार्रवाई होगी। नीतीश ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, हम किसी को पकड़ने और छोड़ने के लिए निर्देशित नहीं करते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित एक राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुये बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर कहा कि उनकी सरकार न तो किसी को फंसाती और ना ही बचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सबी चीजों को देखती है, जो कुछ भी सामने आता है उसपर एक्शन होता है। चाहे गलत करने वाला कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। सभी लोग जानते हैं कि पुलिस के काम में आजतक कभी हमने हस्तक्षेप नहीं किया है। 

वहीं बिहार में रामनवमी के दौराम हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के आरोपों पर सीएम ने कहा है कि हम तो बीजेपी के बातों पर ध्यान भी नहीं देते हैं, उ लोग क्या बोलता है उसपर हम ध्यान नहीं देते हैं। सभी को पता है कि कहीं कोई घटना होती है तो सब चीजों को देखा जाता है। बिहार के दो जगहों पर हिंसा की घटना हुई, इसपर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। इसके अलावे जो भी घटनाएं हुई हैं उसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहती है। जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे वे जेल भेजे जाएंगे। चाहे वह किसी भी दल का हो या कोई भी व्यक्ति हो उससे हमलोगों का कोई रिश्ता नहीं है। 

Share This Article