सिपाही भर्ती परीक्षा में पूर्व डीजीपी एसके सिंघल की बढी मुश्किलें: दोबारा सिंघल से पूछताछ कर सकती है ईओयू

By Team Live Bihar 98 Views
1 Min Read

पटना: बिहार में हुए सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ईओयू सूत्रों के अनुसार सिपाही बहाली मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल से दोबारा पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार ईओयू जल्द ही इस मामले में पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को नोटिस भेजेगा।

बताया जा रहा है कि ईओयू एसके सिंघल से इस पूरे मामले में बरती गई लापरवाही और अनियमितता से जुड़े सवाल पूछेगी। इस बीच शिक्षक बहाली टीआरई-3 पेपर लीक कांड मामले में भी ईओयू की जांच अंतिम चरण में है। ईओयू सूत्रों के अनुसार शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में बीपीएससी गोपनीयता का हवाला देकर जांच में जितना सहयोग करना चाहिए उतना सहयोग नहीं कर रहा है। अब भी बीपीएससी कुछ अहम जानकारी नहीं दे रहा है। यही वजह है कि शिक्षक बहाली टीआरई 3 पेपर लीक कांड मामले की जांच आखिरी दौर में लटकी हुई है।

Share This Article