- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बहुत जल्द बजने वाला है. इस चुनावी सरगर्मी में राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है. सीटों पर दावेदारी को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच गहमा- गहमी जारी है , सभी दल और दलों के नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. टिकटों को लेकर अभी किसी दल ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन टिकट का दावा ठोक रहे नेता जी लोग क्षेत्रों में जनता से मिलने और उनसे सम्पर्क साधने में जुट गए है.

इसीलिए आज हम बात करेंगे औरंगाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले नबीनगर विधानसभा सीट की. आज हम यह जानेंगे की इस सीट पर किसका है पलड़ा भारी , किसके दावे में है कितना दम.

नवीनगर विधानसभा सीट पर फ़िलहाल जदयू का कब्ज़ा है, बीरेंद्र कुमार सिंह इस सीट से विधायक है और केवल अभी नहीं बल्कि पिछले 10 वर्षो से विधायक है. अब सीटिंग विधायक है तो उम्मीद है की NDA से एक बार फिर वही इस सीट पर ताल ठोकते नज़र आ सकते है. लेकिन नबीनगर विधानसभा क्षेत्रो में एक ऐसे उम्मीदवार की भी चर्चा है जो लगातार जनता से सम्पर्क में रहते है. जनता के बिच घूम रहे है। 2005 में जित कर विधायक भी रह चुके है और फ़िलहाल महागठबंधन से राजद के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे है. नाम है डब्लू सिंह उर्फ़ विजय कुमार सिंह। जनता के बिच के नेता कहे जाते है और क्षेत्र में घूमने से पता चला की अपने क्षेत्र की जनता से हमेसा सम्पर्क बनाये रखते है.

काफी मज़बूत नेता माने जाते है अभी भी क्षेत्रो में घूम रहे है. क्षेत्रों की जो बुनियादी समस्याएं है उसे उठा रहे है. जनता से बात करने पर पता चला की बिजली ,सड़क , नाली , पानी ,सिंचाई ये नवीनगर की सबसे बुनियादी समस्याएं है. जिसे लगातार 10 साल से विधायक रहने के बावजूद सीटिंग विधायक पूरा नहीं कर पाए है. जिसको लेकर जनता में उनके प्रति रोष साफ नज़र आ रहा है. ऐसे में हो सकता है की इस बार नवीनगर की जनता का वोट शिफ्ट हो सकता है. जनता के बीच लगातार रहने और उनसे हमेशा सम्पर्क बनाये रखने के कारण पूर्व विधायक डब्लू सिंह उर्फ़ विजय कुमार सिंह का पलड़ा इस सीट पर भारी नज़र आ रहा है और जिस तरह से नबीनगर सीट पर उनकी पकड़ दिखाई दे रही, जनता का जिस तरह से उन्हें समर्थन मिलता दिख रहा है उसे देख कर यह लग रहा है की महागठबंधन से राजद के टिकट पर उनकी दावेदारी सबसे मज़बूत है.

नबीनगर के पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह ने जिन समस्यांओ पर बात कर रहे है वो नबीनगर क्षेत्र की बुनियादी समस्याएं है. बड़ा सवाल सीटिंग विधायक पर है की 10 साल लगातार विधायक रहने के बावजूद वो अपने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर नहीं कर पाए है. बिजली ,सड़क , नाली , पानी ,सिंचाई ये आम जन की वो समस्याएं है. जो आम जनता की मुलभुत जरुरत है और अगर विधायक अपने क्षेत्र की जनता को ये जरुरी सुविधाएँ भी नहीं दे पाएंगे तो वही होगा जो आज कल आप सभी वायरल वीडियो में देख रहे है. जनता बिना काम किये वोट मांगने आ रहे विधायकों को कैसे खदेड़ रही है इसके कई वीडियो पहले ही वायरल हो चुके है.

ऐसे में पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह की दावेदारी नबीनगर सीट पर काफी मज़बूत नज़र आ रही है. और ऐसा लग रहा है की अगर महागठबंधन से वे चुनाव में उतड़ते है तो जनता अब उनक पर जरूर भरोसा करेगी। क्यों नबीनगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वो लगातार सवाल उठाते रहे है ऐसे में अगर वो जित कर आते है तो जनता को उम्मीद है की उनकी समस्याओं का समाधान जरूर होगा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here