पूर्व एमएलसी और उनके बेटे को मारने की धमकी,पटना से आया लेटर

By Team Live Bihar 88 Views
2 Min Read

गया: गया की पूर्व एमएलसी और जदयू नेत्री मनोरमा देवी और उनके बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गयी है। लेटर स्पीड पोस्ट से 26 अगस्त को आया था जिसे पटना जीपीओ से भेजा गया था।

मामले में मनोरमा देवी ने 28 अगस्त को रामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। लेटर पढ़ने के बाद मनोरमा देवी और उनका परिवार चिंतित है। पूर्व एमएलसी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हुआ।

एफआईआर में मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा आया था। रिसीव घर के कर्मचारी अनुज शर्मा ने किया था। उसने लिफाफा हमारे पीए रविंद्र कुमार दिया। रविंद्र ने लेटर पढ़कर मामले की जानकारी मुझे दी। मैंने भी लेटर को पढ़ा। जिसके बाद काफी चिंतित हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे जरूर कोई गैंग है।
पत्र भेजने वाले का नाम सुजीत कुमार साकेतपुरी, बहादुरपुर व राजेन्द्र नगर लिफाफे पर लिखा है।

रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को धमकी दिए जाने से सम्बंधित केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच चल रही है।

Share This Article