आरा(भोजपुर), संवाददाता
भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के सहार रोड, वास्तु विहार के पास डीएनएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के नए ब्रांच और हॉस्टल का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटनकर्ता जहानाबाद के पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार थे। अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य उद्घाटनकर्ता अरुण कुमार को निदेशक दीपक राय और सह निदेशक नवनीत श्रीवास्तव के द्वारा अभिनन्दन, सम्मानित किया गया। इसके बाद उत्कृष्ट छात्र–छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जहानाबाद के पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह फॉल्स प्रोपेगैंडा है। मेरे 40 साल के राजनीतिक करियर में अभी तक सैकड़ों महंतों की हत्या कर दी गई है। धार्मिक न्यास फंड के नाम पर उपस्थित होता था, उसे व्यक्तिगत परिवार चलते थे। आज भी उसी धन से बहुत सारे लोगों का विदेश में घर चलता है। इसी कुशल प्रबंधन को लेकर सरकार ने यह व्यवस्था की है, जैसे तीन तलाक की व्यवस्था उससे भी बेहतर व्यवस्था है। अरुण कुमार ने बताया कि अरबों रुपए की प्रॉपर्टी का दुरुपयोग हो रहा है।
वहीं इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि बच्चे कल का भविष्य है। शिक्षा ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जो टोटल ट्रांसफॉर्मेशन करता है। हमारी जितनी भी गड़बड़ियां हैं उसे दुरुस्त एजुकेशन ही कर सकता हैं। जहां भी कहीं विद्यालय है वहां से बिलाहट होती है बड़ी सभा को छोड़कर भी शिक्षकों के बीच जाना चाहता हूं। इसकी जरूरत है और शैक्षणिक वातावरण का उत्कर्ष हो इसी पर मैं चर्चा करता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक एवं अभिभावकों को मैंने दो शब्द सलाह दिया है मैं उम्मीद करता हूं विद्यालय प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा ।
पूर्व सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना, वक्फ कानून का किया समर्थन
