- Advertisement -

इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने कहा कि जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार में उन्होंने कई अहम मंत्रालय संभाले और वित्त, रक्षा व विदेश क्षेत्र में अपनी गहरी छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.

जसवंत सिंह का जन्म 3 जनवरी 1938 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में हुआ था. 1957 से लेकर 1966 तक जसवंत सिंह भारतीय सेना में रहे. बाद में वे राजनीति में आ गए. हालांकि शुरुआत में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. पर बाद में वे जनसंघ के जरिए काफी सक्रिय हो गए. 80 के दशक में उन्हें राज्यसभा में जगह मिली. बाद में भी वे राज्यसभा से चुने जाते रहे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here