बक्सर में मिट्टी में दबकर 4 बच्चियों की मौत: मरने वालों में 2 बहनें, एक इकलौती संतान, मिट्टी खोदते समय ढह गया टीला

By Team Live Bihar 103 Views
2 Min Read

बक्सर: बक्सर में मिट्टी के पुराने टीले में दबकर 4 बच्चियों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 सगी बहनें हैं। जबकि 6 साल की शिवानी मां-पिता की इकलौती संतान थी। वहीं एक बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची ने बताया कि ‘हम सब मिट्टी लाने गए थे। मिट्टी खोद रहे थे, तभी टीला ढह गया और हम सभी उसमें दब गए।’

घटना राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के पास की है। सभी बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं, तभी उनके ऊपर मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया। जिसमें पांचों दब गई। बच्चों के हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे। मलबा हटा तो सभी को बाहर निकाला गया। सभी को हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की गई है।

बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां गरीब परिवार से है और मिट्टी के चूल्हे और घर की पोताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में एक महादलित बस्ती है। स्कूल के पीछे बच्चियां मिट्टी निकाल रही थी। इसी दौरान टीला उनके ऊपर गिर गया। 4 बच्चियों की जान गई है। एक जख्मी है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक बच्चियों में नयनतारा कुमारी (11) , शालिनी कुमारी (8), शिवानी कुमारी (6), संजू कुमारी (11) शामिल हैं। रामचंद्र 10 साल की बेटी करिश्मा घायल है। नयनतारा और शालिनी बहनें थीं। सभी घर की सफाई और लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी लाने गई थी।

Share This Article