गया से लापता 4 युवतियां हरियाणा से बरामद, एक गिरफ्तार

2 Min Read

गया: गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र से लापता चार युवतियों को हरियाणा से बरामद किया गया है। यह युवतियां 25 नवंबर से गायब थी। जिसे गया पुलिस की विशेष टीम (एसआईटी) ने सक्रियता दिखाते हुए हरियाणा के आसौदा थाना क्षेत्र के जखोड़ा गांव से बरामद किया है। इस मामले में एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है।

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि युवतियों की गायब होने की खबर मिलने के बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित किया गया। जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि युवतियों को पहले दिल्ली और फिर हरियाणा ले जाया गया है।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया तकनीकी अनुसंधान में युवतियों के हरियाणा में होने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सीवान के एक और संदिग्ध की तलाश जारी है। गिरफ्तार युवक गया के कोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक कुमार है।

जिसने युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाया था। जांच और युवक से पूछताछ में बताया कि सीवान का युवक गया स्टेशन पर युवतियों से मिलने वाला था। लेकिन वो गया स्टेशन नहीं आ सका था। युवतियों की मुलाकात नहीं हो सकी थी। सभी को गैरकानूनी गतिविधि में धकेलने की साजिश थी। बता दें कि अपह्रत सभी लड़कियों को 36 घंटे में सुरक्षित बरामद करके घर लाने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share This Article