9वीं क्लास में नामांकन के लिए स्कूल गए चार छात्र लापता परिजनों को मानव तस्कर के चंगुल में फंसने का डर

2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में 4 बच्चे एक साथ लापता हो गए। ये सभी बच्चे 9वीं क्लास में नामांकन कराने जाने की बात कहकर बीते 3 अप्रैल को घर से निकले थे, लेकिन अब तक नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने 5 अप्रैल को बिभूतिपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने चारों बच्चों के मानव तस्कर के चंगुल में फंसने की आशंका जाहिर की है ।
लापता बच्चों में ब्रह्मदेव रावत के बेटे नैतिक राज (14), संजय दास के बेटे सचिन कुमार (14), सुरेश यादव का बेटा मुकेश कुमार (13) और कमलेश दास के बेटे शिवम कुमार (15) शामिल हैं। ये सभी बच्चे बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के रहने वाले हैं।
चारों छात्रों ने मध्य विद्यालय सिरसी में 8वीं क्लास की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इसके बाद 9वीं क्लास में लड्डू लाल हाई स्कूल सिरसी में एडमिशन लेने वाले थे। लापता छात्र नैतिक राज के पिता ब्रह्मदेव रावत ने बताया कि ‘3 अप्रैल की शाम से ही बच्चे की तलाश रहा हूं।’
वहीं, शिवम कुमार के दादा महेंद्र दास ने कहा कि ‘इकलौता पोता है, जो एडमिशन करवाने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। थाने में शिकायत दर्ज कराई है।’
इस सिलसिले में बिभूतिपुर थाना प्रभारी आनंद कश्यप ने कहा कि परिवार वालों ने आवेदन दिया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। आज सिरसी गांव में बच्चों के परिजन और गांव वालों से पूछताछ की गई है। जिले के अन्य थानों में भी चारों बच्चे के फोटो को भेजा गया है

Share This Article