लाइव बिहार: सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक रौशन कुमार को आर्मी इंटेलीजेंस ने बोधगया से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से फर्जी कागजात, कार्ड व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार युवक रौशन के खिलाफ पहले से दानापुर थाने में एक मामला दर्ज था। लिहाजा उसे दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस रौशन से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि जहानाबाद के पाली थाने के इमलिया निवासी संतोष सिंह का पुत्र रौशन सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई वर्षों से ठगी करता था, जबकि अभी तक वह खुद बेरोजगार है। सेना में नौकरी के लिए प्रयासरत युवकों को झांसे में लेने के लिए वह खुद को सैनिक और अधिकारियों का करीबी बताया करता था।
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि रौशन के पास से एक मोबाइल, आर्मी कैंटीन का कार्ड, अलग-अलग नामों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, आई कार्ड, आर्मी ड्रेस में फोटो, आर्मी की मुहर आदि बरामद की गयी है। रौशन के साथ अन्य लोगों की संलिप्ता को लेकर जांच की जांच की जा रही है।