गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से होने जा रहा शुरू, पहले दिन क्या करें ?

2 Min Read

गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू धर्म को मानने वाले के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार यह हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है और अनंत चतुर्दशी तक मनाई जाती है। इन 10 दिनों में भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा-पाठ का आयोजन होता है।

इस साल गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 27 अगस्त 2025 से हो रहा है। इस दिन मंदिर, घर और पूजा पंडाल आदि स्थानों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 10 दिनों बाद प्रेमपूर्वक बप्पा की विदाई की जाएगी। इस तरह से पूरे 10 दिनों तक धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा। लेकिन पहला दिन बहुत ही खास होता है, क्योंकि इसी दिन बप्पा का आगमन होता है। इसलिए यह जान लें कि गणेश चतुर्थी के पहले दिन कौन से कार्य करने चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए।

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पहला दिन रहेगा। इस दिन पूजाघर या पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई कर लें और साज सजावट भी करें। इसके बाद बप्पा की प्रतिमा विधि-विधान और शुभ मुहूर्त पर स्थापित करें। गणेश स्थापना के लिए सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 तक का समय शुभ रहेगा।

गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करने से पहले संकल्प जरूर लें। आप एक दिन, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन या 10 दिनों के लिए भगवान की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं। आप जितने दिनों के लिए प्रतिमा घर पर स्थापित करें, उतने दिनों का संकल्प पहले दिन ही लेना चाहिए और इसके बाद गणपति का विसर्जन कर देना चाहिए।

पहले दिन गणेश स्थापना के साथ ही कलश स्थापना करना भी जरूरी होता है। गणेश जी की प्रतिमा के पास कलश स्थापित करें। कलश में गंगाजल भरकर आम के पत्ते, सुपारी, सिक्का, अक्षत, कुमकुम आदि डाले और ऊपर से नारियल रखें।

ये भी पढ़ें…कृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र नहीं, जानें फिर कैसे होगी पूजा ?

Share This Article