कार्तिक पूर्णिमा को लेकर साहूपोखर पर हुई गंगा आरती, मनाई गई देव दीपावली

By Team Live Bihar 86 Views
1 Min Read

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर साहूपोखर पूजा समिति की ओर से मां गंगा की भव्य आरती की गयी. साथ ही 1100 दीप जलाकर देव दीपावली मनायी गयी. पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली को लेकर आज महाआरती की गयी है.

साथ ही मां गंगा से वैश्विक संकट कोरोना से मुक्ति मिले. जल्द से जल्द वैक्सीन आये इसे लेकर प्रार्थना भी की गई. इसके पूर्व पूरे विधि- विधान से आचार्य चंदन उपाध्याय और पंडित राकेश तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प-गंध से पूजा की गई. तदोपरांत भोग लगाकर मां गंगा की धूप से फीर दीप से आरती हुई.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भरण और रोहिणी नक्षत्र में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व है. कहा जाता है कि रोहिणी नक्षत्र रहने के कारण पूर्णिमा का स्नान अधिक शुभ होता है. कार्तिक मास को परम पावन कहा गया है. इस माह में किए गए पुण्य कर्मों का अनन्त गुना फल मिलने की मान्यता है.

Share This Article