- Advertisement -

पटनाः गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ लल्लू बाबु की मााँ गंगा के पावन तट और चाणक्य की धरती पर आगमन हुआ है। विदित हो की गंगा समग्र, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की एक आनुषंगगक इकाई है। गंगा समग्र का मुख्य उद्येश्य राष्ट्रीय स्तर पर गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और अविरलता को बरकरार
रखना और संरक्षक्षत करना है। उनके आगमन का मुख्य उद्धेश्य दक्षिण बिहार के सभी मुख्य कार्यकर्तागणों को जनजागरित करना था। इसी को लेकर पटना में एक बैठक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार ने कहा कक गंगा समग्र के कर्मठ कार्यकर्ता इसे पूरे पूरा करेंगे। गंगा में उतर कर गंगा की जल धाराओं के साथ मिलकर अनेक छोटी-छोटी समस्याओं को सामने लाने में जुटे हुए है। आज जरूरत है गंगा में उतर कर काम करने की। गंगा समग्र इसे बहुत ही बारीकी से सभी जगह गिश्न्हत करते हुए इन समस्याओं
के यनिान पर प्शासन को जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर ने कहा कक जल संकट की समस्या हमारे सभी जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने से खत्म हो सकती है। हमारी सभी परंपराएं हमारा प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य बैठाता है। जन्म से ले कर मृत्यु तक जो गंगा हमारे सभी संस्कारों में समाहित है, जिसके बिना हमारा कोई भी कायम अधूरा है, यह हम सभी की परम श्जम्मेिारी है कक हम सभी समलकर समाज को जागतृ करे और गंगा की अविरलता को बरकरार रखे।
गंगा समग्र िक्षक्षण बबहार प्ांत के प्ातं संयोजक श्री शंभुनाथ पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार का
स्िागत अंग िस्त्र से ककया एि गंगा समग्र िक्षक्षण बबहार प्ांत द्िारा गंगा के संरक्षण को लेकर ककए जा रहे
प्यासों पर प्काश डाला।
इस अिसर पर प्ीयत कुमारी प्ांत सिस्या सह मीडडया प्भारी ने बताया कक संपूणम मानता के कल्याण के सलये
गंगा की यनममलता एिं अविरलता अत्यंत आिश्यक है क्योंकक गंगा की अविरलता एक यतहाई आबािी को जीिन
िेना हो जाता है। इस बैठक मे आगामी योजनाओं पर भी प्काश डाला गया और उसके योजना यनमामण को लेकर
भी ििाम हुईं। इस अवसर पर सुबोध कुमार, गंगा समग्र महानगर संयोजक, रामिंद्र, आलोक कुमार, जया किशोर पाठक के साथ सेविका बहनों के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here