बदले रंग में नजर आयेगा अब गरीब रथ, नहीं होंगे हरे डिब्बे: एलएचबी कोच के साथ चलेगी ट्रेन, 72 की जगह 80 होगी सीट

By Team Live Bihar 101 Views
2 Min Read

समस्तीपुर: समस्तीपुर के रास्ते रेलवे मंडल के सहरसा अमृतसर के बीच चलने वाली 12203/04 सहरसा अमृतसर गरीब रथ का लुक बदल गया है। अब इस ट्रेन में ग्रीन बोगी दिखाई नहीं पड़ेगी। आज से ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन में अब कोई पेनफुल साइड मिडिल बर्थ नहीं होंगे। आधुनिक एलएचबी कोचों ने गरीब रथ की सुंदरता को बढ़ाई है और यह यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करता है। ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाने से यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही सुविधा में विस्तार हुआ है। कोच की संख्या चार बढ़ा दी गई है। सीट 72 से 80 हो गई।

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस की संरचना भी बदल दी है। संशोधित संरचना के अनुसार, 13 एयर कंडीशन-तृतीय श्रेणी, 4 चेयर कार कोच और दो जनरेटर वैन होंगे। ट्रेन में सबसे उल्लेखनीय परिवर्तन एसएमबी (साइड मिडल बर्थ ) को हटाना है। डीआरएम ने बताया कि किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्री पहले की तरह ही किराया देंगे।

अब यात्री नए एलएचबी गरीब रथ रेक से लाभान्वित होंगे। क्योंकि बर्थ और कोचों की संख्या बढ़ गई है। पहले, गरीब रथ में 13 कोच थे लेकिन अब चार और कोच जोड़े गए हैं। इसके अलावा, प्रत्येक कोच में बर्थों की संख्या 72 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है। जिससे अभी ट्रेन में ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे। गरीब रथ 2005 में शुरू हुई थी। अब तक एसएमबी, अक्सर असहज और असुविधाजनक माने जाते रहे हैं। यात्रियों के बीच असंतुष्टता का स्रोत रहे हैं। अब यात्री सामान्य 3 एसी की तरह यात्रा कर सकेंगे। इसमें थर्ड एसी के 13, चेयर कार-4 और 2 पावर कार होंगे। ट्रेन रविवार, सोमवार और वृहस्पतिवार को सहरसा से चलेगी।

Share This Article