सुरेंद्र उर्फ भुरकुंड नक्सली को पुलिस और STF ने पकड़ा, पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज..

2 Min Read

गया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने नक्सली सुरेंद्र उर्फ भुरकुंड को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई थी। बताया जाता है कि गया की पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली सुरेंद्र उर्फ भुरकुंड बोधगया थानान्तर्गत गौतम नगर आया हुआ है। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसमें कोंच थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी और एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।

विशेष टीम के गठन के बाद एक्शन शुरू हो गया. विशेष टीम गौतम नगर स्थित 80 फुट मूर्ति के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछने पर उसने नाम सुरेंद्र उर्फ रोशन उर्फ भुरकुंड बताया। वह कोंच थाना क्षेत्र के पांडे पोखर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि 14.06.2024 को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भाई घर से खाना खाकर दलान पर सोने जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। घटना में गोली लगने से उनके भाई की मौत हो गई थी।

इस संबंध में कोंच थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें पकड़े गए व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है। वह गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इस कांड में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। सुरेंद्र उर्फ भुरकुंड पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें…कुख्यात राकेश सिंह को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और इतना कारतूस भी बरामद, दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए..

Share This Article