- Advertisement -

गया: जिले में सुरक्षाबलों ने चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है. जिले के इमामगंज प्रखंड में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए तीन आईईडी बम को खोजने में सुरक्षाबलों ने सफलता पाई है. ये आईडी बम जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मंजरी से परसा चूंआ गांव जाने वाली और आंजन से मंजरी जाने वाली सड़क के किनारे मिले हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ और कोबरा की टीम पहुंच गई है. आईडी को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया है।

इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जिससे कि नक्सलियों के किसी भी तरह की साजिश को नाकाम किया जा सके। इस सिलसिले में आज 3 आईडी बम मिला है। जिसे नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सली क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान किया जा रहा है। ताकि चुनाव को किसी तरह से भी बाधित करने की नक्सलियों की कोशिश को नाकाम किया जा सके।

गौरतलब है कि गया जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हो होगा। गया जिला का अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और चुनाव के दौरान इन नक्सलियों से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 207 कंपनी और बिहार पुलिस समेत करीब 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूरे जिले में की गई है। नक्सल प्रभावित सभी बूथ पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। ताकि नक्सली समेत अन्य असामाजिक तत्व चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here