गयाजी के डीएम ने जमीन की समस्याओं के समाधान के लिए की नई व्यवस्था हर मंगलवार-शुक्रवार अंचल में रहेंगे सीओ और कर्मचारी,जमीन विवाद का होगा समाधान

By Team Live Bihar 53 Views
2 Min Read

गयाजी, संवाददाता
गयाजी में जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अब जनता को जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने निर्देश जारी किया है कि हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी अंचलों में अंचलाधिकारी (सीओ) एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। रजिस्टर, कागजात और पंजी के साथ अंचल कार्यालय में ही बैठेंगे। ताकि आम जनता की समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा हो सके।
इसके अलावा सभी डीसीएलआर और अंचलाधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जनता को जमीन संबंधित मामलों में राहत देने के लिए यह व्यवस्था सख्ती से लागू हो। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है जमीन विवाद या दाखिल-खारिज जैसी किसी भी समस्या के लिए पहले अपने संबंधित अंचल कार्यालय जाएं। जिला कार्यालय तभी आएं, जब स्थानीय स्तर पर समाधान न हो।
शेष दिनों में राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में जाकर जमीन मापी, जांच जैसे कामों को प्राथमिकता से निपटाएं। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों और डीसीएलआर को निर्देश दिया है कि वे औचक निरीक्षण करते रहें। सुनिश्चित करें कि कोई भी कर्मचारी लापरवाही न करें।
शुक्रवार से यह नई व्यवस्था लागू हो रही है। साथ ही, डीएम ने भू-राजस्व वसूली, राजस्व संग्रह और लंबित मामलों के निष्पादन की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तय लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रह हो और सभी लंबित केस समय पर निपटाए जाएं।

Share This Article