रजत शर्मा
(चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ, इंडिया टीवी)
पाकिस्तान के लोग ही अपनी सरकार की झूठ के बारे में हकीकत उजागर कर रहे हैं। पाकिस्तानी फौज के एक पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि पहलगाम हमला पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसीम मुनीर ने करवाया है। मेजर आदिल राजा ने कहा कि जनरल असीम मुनीर से पाकिस्तान की आवाम नाराज़ है, उनके खिलाफ बगावत हो रही है, इसलिए जनरल मुनीर ने पुराना फॉर्मूला अपनाया, अपनी कुर्सी बचाने के लिए कश्मीर में आतंकी हमला करवाया।
पाकिस्तान से इस तरह के एक नहीं कई बयान आए हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के वज़ीरे आज़म चौधरी अनवरुल हक़ ने कहा कि भारत ने बलोचिस्तान में बग़ावत की आग लगाई है और अब उसको इसका अंज़ाम भुगतना होगा, पाकिस्तान और उसके मुजाहिद अब सिर्फ कश्मीर में नहीं, दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी हिंदुस्तानी शहरियों का ख़ून बहाएंगे।पाकिस्तान से एक और हैरान करने वाला वीडियो आया। पाकिस्तानी फ़ौज के अफसर अब शहरों में आवाम के बीच घूम घूमकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी लोगों के बीच जाकर क़ुरान और हदीस का हवाला देते हुए ये दावा कर रहे हैं कि वो चिंता न करें, पाकिस्तानी फौज बहुत जल्द कश्मीर पर कब्जा कर लेगी और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को ज़ंजीरों में जकड़कर ले आएगी।
ये तीन बयान सुनने के बाद दो तीन बातें तो साफ है। पहली, पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ, जिस तरह मासूम लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, ये सब पाकिस्तान की साजिश थी और इसकी प्लानिंग पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने की। जनरल मुनीर का एक हफ्ते पहले कश्मीर पर बयान देना, हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलना कोई संयोग नहीं था। ये साजिश का हिस्सा था। ये बात पाकिस्तानी फौज के पूर्व मेजर ने दुनिया को बता दी। पाकिस्तान दहशतगर्दों को लगातार भारत में भेज रहा है। ये बात पीओके के तथाकथित प्रधानमंत्री ने साफ लफ्ज़ों में मान ली, लेकिन अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर है। वहां हालात पहले से ही खराब हैं। अगर भारत ने हमला किया तो हालात और बिगडेंगे।
इससे पाकिस्तानी आवाम परेशान हैं। इसीलिए अब पाकिस्तान फौज के अफसर पब्लिक के बीच जाकर लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी को जंजीरों से बांध कर लाने की बातें कर रहे हैं। लेकिन हकीकत क्या है ? तीन जंगों में घुटने किसने टेके? ये पाकिस्तानी फौज के अफसर भी जानते हैं और वहां की आवाम भी। हालांकि अभी भारत की तरफ से बार्डर पार कोई एक्शन नहीं हुआ है, लेकिन कश्मीर में आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है।
जनरल आसिम मुनीर, पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड !
