- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है.बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंग.

सुबह सात बजे से ही मतदाता वोट डालने बूथ पहुंच रहे हैं. कोरोना संकट के इस काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वोट डाले जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मतदान करने से पहले मां के दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
इसके बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. मैं सभी से मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं.’ पूजा-अर्चना करने के बाद गिरिराज सिंह लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर पहुंचे और वोट डाला.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here