पटना डेस्कः बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके लिए एक बड़ी मांग कर दी है। बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग सरकार से की है। गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। गिरिराज सिंह की इस मांग के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी नाराज नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछलो दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान ऐसी बात कह दी थी, जिससे बिहार की सियासत गरमा गई थी। मुख्यमंत्री के बीमार पड़ने के बाद यह कयास लगाए जाने लगा कि नीतीश कुमार फिर से नाराज हो गए हैं हालांकि बाद में बीजेपी और जेडीयू दोनों ने साफ कर दिया कि 2025 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।
इधर, बीजेपी लगातार यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता है। चर्चा है कि बीजेपी पूरी तरह से बैकफूट पर आ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी हाल में नाराज नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि पिछले दिनों पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग के करीब करीब स्वीकार कर लिया। केंद्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा तो नहीं दिया लेकिन पीयू के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी।
ये भी पढ़ें…राजद-महागठबंधन की 2025 में बनेगी सरकार, पार्टी बैठक के बाद तेजस्वी का आया बयान