- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे में फंसे पेच का ठीकरा भले ही एलजीपी अध्यक्ष चिराग पासवान के माथे पर फोड़ा जा रहा हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को ऐसा नहीं लगता है. गिरिराज सिंह आज एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ मजबूती से खड़े दिखाई पड़े. बेगूसराय दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि चिराग पासवान जो भी कह रहे हैं वह एनडीए के हित में कह रहे हैं उनकी नाराजगी को लेकर तमाम खबरें गलत हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा है कि पता नहीं लोगों को क्यों ऐसा लगता है कि चिराग पासवान नाराज है. चिराग पासवान एक हंसमुख चेहरे वाले युवा राजनेता हैं और उन्होंने हमेशा एनडीए के हित में काम किया है. उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन छोड़े जाने की खबरों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह महागठबंधन की हवा निकाल कर बाहर आ गई है. गिगिराज सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से यह बयान आया कि नीतीश कुमार के सामने तेजस्वी यादव और नहीं टिक सकते हकीकत को बयां करता है.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर सवाल किए जाने पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गुप्तेश्वर पांडे एक लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी रहे हैं. उनकी लोकप्रियता बिहार के कोने कोने में हैं. गिरिराजा सिंह ने कहा है कि गुप्तेश्वर पांडे इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं कि वह जिस सीट से भी चाहे चुनाव लड़कर जीत सकते हैं. एनडीए में किसी भी तरह की कड़वाहट की खबरों और आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here