giriraj singh
- Advertisement -

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम ) कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा। संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और बाइक पर बैठकर निकल गए। काफिले में शामिल गाड़ियों को निकलवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम को हटाने समेत कई मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री सिंह का घेराव किया। वे बालिका उच्च विद्यालय के पास पहुंचे, तभी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो गिरिराज अपने वाहन से उतरकर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बाइक से निकल गए।

एएनएम जुली कुमारी ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से खत्म करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने, नियमित वेतन भुगतान करने और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

‘हम लोगों ने कचहरी चौक के पास अपने सांसद को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद जब ओमर बालिका विद्यालय के पास पहुंचे तो हम लोगों ने उनका घेराव किया। उन्होंने हम लोगों की समस्या नहीं सुनी और गाड़ी छोड़कर बाइक से निकल गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here