इनामी अपराधी की प्रेमिका गिरफ्तार

By Team Live Bihar 62 Views
1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी मो.अनवर उर्फ मिठु की गर्लफ्रेंड दीपाली यादव (30) को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका के घर से लूट और चोरी का सामान बरामद हुआ है। कमरे से बाइक की चाबी, 8 मोबाइल और 43 हजार कैश मिला है।
पुलिस ने भगवानपुर गणेश दत्त नगर में छापेमारी कर दीपाली को पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। दीपाली वैशाली जिला के फुलार गांव की रहने वाली है। मो. अनवर सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक का रहने वाला है। छापेमारी से पहले मौके से फरार हो गया। वह अपनी प्रेमिका के साथ किराए के घर में रहता था।
थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि अपराधी लूट और चोरी का सामान किराए के घर में छिपाकर रखता था। इसमें दीपाली की सहभागिता थी। अनवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उस पर 25 हजार का इनाम है।

Share This Article