ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए आज का दिन काफी यादगार दिन है. मैक्सवेल ने आज ही के दिन 6 सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में 145 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.
मैक्सवेल ने महज 65 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली,जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित बीस ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मैक्सवेल का 145 रनों का यह स्कोर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया, तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम दर्ज किया है, जो उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की शानदार पारी खेली थी.
पल्लेकल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना. मैक्सवेल और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की और पहले पांच ओवरों के अंदर 57 रन जोड़ दिए.
श्रीलंकाई ने पांचवें ओवर में वार्नर (28) को वापस पवेलियन भेज दिया गया, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल को उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड का अच्छा साथ मिला और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच को पूरा नियंत्रण में ले लिया. दाएं हाथ के मैक्सवेल ने अपनी 145 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और 9 छक्के लगाए.
इस पारी में मैक्सवेल अंत तक आउट नहीं हुए. ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 85 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए.
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील