सनराइज मसालों में बिहारी संस्कृति की झलक-मसालों के पैकेट पर उकेरी जा रही मधुबनी चित्रकारी

By Aslam Abbas 73 Views
2 Min Read


पूर्वी भारत की अग्रणी मसाला निर्माता कंपनी आटीसी के सनराइज स्पाइसेज ने बिहार में अपने मसालों की ब्रांडिंग के लिए स्थानीय संस्कृति को प्रस्तुत कर करना शुरू किया है। सनराइज मसालों के पैकेट पर मधुबनी चित्रकारी से बने चार चित्रकलाओं को दिखाया गया है। इन चित्रकलाओं में स्थानीय संस्कृतियों को अलग-अलग ढंग से दिखाया गया है। इसके अलावा छठ पर्व पर एक वीडियो गीत भी जारी किया गया है जिसमें छठ के महत्व और इसके उत्साह को दिखाया है। इसमें छठ पर्व के दौरान बाहर रह रहे बिहारियों की घर वापसी के उत्सवजनक महौल की झलक दिखाई गयी है। गीत को बिहार की चार प्रतिभाशाली गायिकाओं ने गाया है।

पियूष मिश्रा, बिजनेस हेड, सन राइज स्पाइसेज़ ने कहा, “दुनिया भर में रहने वाले बिहारियों के लिए छठ पूजा एक बेहद खास अवसर है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखने का जरिया बनता है। इस विशेष म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से, हमारा उद्देश्य इस महापर्व के दौरान घर वापसी की खुशियां दिखाना और छठ पूजा के दौरान बिहार की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत का उत्सव मनाना है। यह म्यूज़िक वीडियो हमारे द्वारा त्योहारों पर खानपान का स्वाद बेहतर बनाने और त्योहारों की रौनक एवं उत्साह बढ़ाने के प्रयासों की पुष्टि करता है।

Share This Article