समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर में बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ के सोने की लूट हुई है। जानकारी के मुताबिक, बदमाश 15 लाख कैश भी लेकर भागे हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है।
बैंक डिप्टी मैनेजर शशिभूषण कुमार ने बताया, ‘सुबह साढ़े 11 बजे हम लोग बैंक में काम कर रहे थे। इसी दौरान 8 से 9 की संख्या में बदमाश आए। कुछ बदमाश बाहर भी खड़े थे। 45 मिनट तक लूटपाट की। गन पॉइंट पर लॉकर खुलवाए। करीब 15 लाख कैश और 5 करोड़ के गोल्ड लेकर फरार हो गए।’
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक के डिप्टी मैनेजर ने बताया, ‘सुबह करीब 11:30 बजे पहले 2-2 की संख्या में बदमाश अकाउंट खुलवाने के नाम पर अंदर आए। पूछा कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होगा। इस पर हम लोग बात कर रहे थे।’
‘इसी दौरान 7 और बदमाश अंदर घुस गए। सभी लोगों को गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक के काउंटर में रखे 15 लाख के अलावा करीब 5 करोड़ रुपए का गहना लूट कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने सभी बैंक कर्मी का मोबाइल भी ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। मार्केट में यह बैंक स्थित है। उसके नीचे कई दुकानें भी हैं, लेकिन लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।’
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया- ‘बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया था। अंदर बैठे ग्राहकों का भी मोबाइल ले लिया। लूट की राशि 15 लाख और करीब साढ़ए 4 करोड़ के गहने हैं।’
‘बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की भागने की दिशा में पुलिस की टीम को लगाया गया है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना काफी देर बाद बैंक की ओर से हमें मिली। तत्काल पहले डायल 112 की टीम पहुंची, जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे।बैंक का सायरन काम कर रहा था या नहीं इस बारे में जांच कराई जा रही है। साथ ही बैंक में गार्ड भी नहीं था। इस बारे में बैंक के सीनियर अधिकारी से जानकारी ली जाएगी।’
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ की गोल्ड लूटगन पॉइंट पर बदमाशों ने खुलवाए लॉकर, 15 लाख कैश भी ले गए
