मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लॉ एंड आर्डर ठीक करने के लिए भले ही पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठकर घंटों टास्क दे रहे हैं लेकिन पटना के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. मसौढ़ी में वसूली वाला वीडियो वायरल होने के बाद 6 पुलिसकर्मियों के ऊपर गाज गिरी थी लेकिन अब पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस का दबंगई से जुड़ा मामला सामने आया है.
कंकड़बाग थाने की पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को चेकिंग के नाम पर पकड़ा तो उसके पास गाड़ी के पूरे कागजात नहीं मिले. युवक का आरोप है कि सिपाही ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की. युवक ने सिपाही से कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है क्योंकि वह एक स्टूडेंट है. युवक का कहना है कि उसके पास केवल दो से 300 ही थे. इतना सुनते ही सिपाही भड़क उठा और उसे थाने चलने को कहा. युवक का आरोप है कि सिपाही ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो शराब की बोतल स्कूटी में रखकर वह उसे जेल भेज देगा. इसके बाद युवक घबरा गया और उसने अपने पिता को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला. सिपाही ने उसके मोबाइल को भी तोड़ दिया. युवक का नाम आशुतोष बताया जा रहा है. युवक का कहना है कि वह उस सिपाही को पहचान लेगा जिसने उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
छात्र ने बताया कि सिपाही के साथ सादे लिबास में भी कुछ लोग मौजूद थे। छात्र को रोककर वह अन्य लोगों को फोन कर बुलाने लगा। छात्र का दावा है कि वह अगर सिपाही को सामने से देखेगा तो उसे पहचान लेगा। उसने बताया कि वह सिपाही का नाम नहीं जानता।
आशुतोष ने इस पूरी घटना की जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को दी है। एसएसपी ने कंकड़बाग के प्रभारी थानेदार से सिपाही की पहचान करने को कहा है। इसके बाद उस पर कार्रवाई कर दी जायेगी।