राजभवन में आम मोहत्सव का आयोजन, किसान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक हुए शामिल

By Aslam Abbas 90 Views
2 Min Read

पटनाः भारत में लोग आम को बड़े ही चाव से खाते हैं। ऐसे में आम की खेती करने वाले किसानों और आम का लुत्फ लेने वाले लोगों लिए एक अच्छी खबर है। आम की खेती को बढ़ावा देने और उसके महत्व को बताने के लिए राजभवन (Governor House) में आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी सख्या में आम (Mango) की खेती से जुड़े किसान शामिल हुए। इसके साथ ही आम से अन्य प्रोडक्ट का निर्माण करने वाले किसान और कारोबारी शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. रामचेत चौधरी, पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी के साथ मांगो मैन अशोक चौधरी को सम्मानित किया गया।

मेले में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क

आमोत्सव-2024 का आयोजन पटना के राजभवन में बिहार सरकार की तरफ से किया जा रहा है। जो 16 जून तक चलेगा. इस मेले में एंट्री बिल्कुल फ्री है. आम महोत्सव में आप 15 जून सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जा सकते हैं। वहीं, 16 जून को सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक इस मेले का आनंद उठा सकते हैं। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने और कृषि मंत्री मंगल पांडे ने राज भवन में आम के पौधे लगाएं उसके साथी मौके पर मंत्री प्रेम कुमार और श्रवण कुमार भी उपस्थित थे।

इतने किस्म आम को किया गया शामिल

इस आमोत्सव में बिहार में पैदा होने वाले जर्दालू, मालदह, गुलाब खास, जर्दा, बंबई, लंगड़ा, दशहरी, कृष्ण भोग, अल्फांसो, हुस्नआरा, बेनजीर, फजली, सीपिया आम की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही इस मेले का मुख्य आकर्षण आम की अलग-अलग अनुशंसित किस्मों का स्टॉल होगा। इसके अलावा आम क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, निर्यात से संबंधित विषयों पर परिचर्चा और आम और आम से बनाई गई खाद्य सामग्रियों का बिक्री हो रही है।

ये भी पढ़ें…केंद्र में NDA की सरकार बनते ही एक्शन में CM नीतीश, मुख्यमंत्री ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक

Share This Article