गुरु के दरबार में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, तख्त श्रीहरमंदिर में टेका मत्था, CM नीतीश भी पहुंचे प्रकाशोत्सव में

By Aslam Abbas 66 Views
1 Min Read

पटना सिटीः गुरु के दरबार में राज्यपाल (Governor) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मत्था टेका है। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्सव के मौके पर पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरमंदिर साहिब में भव्य आयोजन किया गया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गुरु के दरबार में पहुंचे और मत्था टेका और प्रदेश में अमन चैन और शांति की कामना की।

दरअसल, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्व के मौके पर पटनासिटी में हर साल भव्य आयोजन होता है। बिहार सरकार की तरफ से भी इसको लेकर खास तैयारियां की जाती है। प्रकाशोत्सव को लेकर सिख श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

आज यानी बुधवार 17 जनवरी की सुबह अमृत संचार का कार्यक्रम हुआ। निशान साहब की सेवा सुबह नौ बजे से शुरू हो गई। शाम चार बजे तक विशेष दीवान सजेगी। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के बाद राज्यपाल तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार के रूप में सरोपा सौंपा गया।

ये भी पढ़ें…31 साल बाद राम मंदिर से हटाई गई CRPF, जानिए अब कौन संभालेगा सुरक्षा व्यवस्था ? 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा

Share This Article