- Advertisement -

बिहार के डीजीपी के पद से वीआरएस ले चुके गुप्तेश्वर पांडेय नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडेय राजनीति में अपनी नई इनिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं. पद से वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम में जनता से सीधा संवाद करने वाले हैं. नई पारी की शुरुआत को लेकर वह कई बड़े खुलासे कर सकते हैं.

बिहार सरकार की ओर से वीआरएस की अधिसूचना जारी होने के कुछ ही देर बाद अपने फेसबुक एकाउंट से गुप्तेश्वर पांडेय ने पोस्ट कर बताया कि बुधवार को शाम में 6 बजे वह जनता से सीधा संवाद करेंगे. वह अपने ऑफिसियल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर “मेरी कहानी, मेरी जुबानी” कार्यक्रम के तहत लाइव जुड़ेंगे. उन्होंने बिहार की जनता से इस लाइव कार्यक्रम में वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़ने की अपील की है.

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर के रहने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर ये चर्चा है कि वह बक्सर सीट से मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे, इसको लेकर फिलहाल संशय बरकरार है. गुप्तेश्वर पांडेय एनडीए के किसी घटक दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की ओर से यह कहा जा रहा है कि जेडीयू या भाजपा के टिकट पर गुप्तेश्वर पांडेय विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here