रक्सौल में हर घर तिंरगा कार्यक्रम का आयोजन

By Team Live Bihar 115 Views
1 Min Read

रक्सौल: 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रक्सौल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महादेवा, पंटोका एवं भेलाही समवायों के कार्यक्षेत्र में एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। 47वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। मैराथन में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर 47वीं वाहिनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को तिरंगे की महत्ता और इसके फहराने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने घरों में तिरंगा फहराकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत करें। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और देशभक्ति के लिए सराहा और तिरंगे को सम्मान देने की अपील की।

Share This Article