- Advertisement -

लाइव बिहार: : इस समय की बड़ी खबर रांची से लालू प्रसाद को लेकर सुनने को मिली है. लालू यादव के विरुद्ध जेल मैनुअल उल्लंघन के केस में सुनवााई टल गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होने वाली है. जंहा लालू को हॉस्पिटल में मिल रही शाही खिदमत पर शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होने वाली थी. जेल मैनुअल को ताक पर रख कर लालू को सारी सुख सुविधा उपलब्ध कराने के केस में कोर्ट के तेवर सख्त होते जा रहे हैं. इस पर 22 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

कोर्ट के सामने नहीं सूझा सरकार को जवाब: लालू प्रसाद यादव को सुविधायें देने के केस में होईकोर्ट की सख्ती के उपरांत झारखंड सरकार को जवाब नहीं सूझ रहा था. दरअसल कोर्ट में पहले ये सूचना दी गयी थी कि लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट करने का निर्णय जेल अधीक्षक ने नहीं लिया था. जिसके उपरांत कोर्ट ने पूछा था कि जब जेल अधीक्षक ने सजायाफ्ता लालू यादव को बंगले में शिफ्ट करने का निर्णय नहीं लिया था तो आखिर किसके निर्देश पर और किसने ये निर्णय लिया था.

https://youtu.be/thCUmADiPkk

कोर्ट ने लालू यादव के मामले में जेल मैनुअल के उल्लंघन से जुडे कई और सवाल पूछे थे लेकिन झारखंड सरकार के वकील कोई जवाब दे नहीं पाये थे. कोर्ट ने पूछा था कि किस नियम के तहत लालू प्रसाद यादव को अस्पताल में सेवादार दिया गया था. सरकार ने बताया था कि जेल में सेवादार देने का प्रावधान है. सरकार के इस जवाब के बाद कोर्ट ने पूछा था कि अगर किसी कैदी का इलाज जेल के बाहर हो रहा हो तो क्या उसे सेवादार दिया जा सकता है. क्या जेल मैनुअल में इसका प्रावधान है. सरकार कोर्ट को कोई जवाब नहीं दे पायी थी.
लालू यादव से जुडे कोर्ट के ज्यादातर सवालों का जवाब सरकार से नहीं मिलने पर रांची हाईकोर्ट की बेंच ने क़ड़ी नाराजगी जतायी थी. इसके बाद सरकार ने जवाब देने के लिए और समय मांगा था. कोर्ट ने सरकार को जवाब देने के लिए आखिरी मौका देते हुए 8 जनवरी का डेट तय किया था. सरकार को 8 जनवरी को पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में आने को कहा गया था. रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव को सुख सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में झारखंड सरकार बुरी तरह फंसी हुई नजर आ रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट में आज क्या होने जा रहा है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here