Helicopter
- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार में बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहे वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में पानी में गिरने से क्रैश हो गया। मुजफ्फरपुर के औराई में वायुसेना के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खामी के बाद पानी में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग के बाद उसमें सवार वायुसेना के चार जवानों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। इसमें पायलट को गंभीर चोट लगने की खबर आई, जबकि तीन अन्य जवान को मामूली चोट आने की खबर आई।

वहीं मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि राहत कार्य कर लौटने के दौरान हेलीकॉप्टर का इंजन फेल होने की बात कही जा रही है। हेलीकॉप्टर के पायलट ने सुझबुझ दिखाते हुए सुरक्षित रूप से आपात लेंडिंग कराई। जिस जगह लैंडिंग कराई गई वहां पानी जमा था। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार वायुसेना के सभी जवानों को एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। हालांकि राहत सामग्री लुटने जैसी घटना से उन्होंने इंकार किया।

वहीं घटनास्थल के पास से जो तस्वीरें निकलकर सामने आई उसमें स्थानीय लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर में रखे राहत सामग्री को निकालकर भागते दिखे। जिस जगह पर पानी में हेलीकॉप्टर गिरा वहां लोग नाव लेकर पहुंचे और हेलीकॉप्टर में रखा सामान निकालकर भागते भी दिखे। वहीं कुछ लोग वायुसेना के हेलीकॉप्टर के ऊपर चढ़ते दिखे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वायुसेना जवानों को भी वहां से निकाला।

गौरतलब है कि कोसी और गंडक नदियों में करीब 13 लाख क्यूसेक पानी नेपाल से छोड़ने के बाद बिहार में बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं। उत्तर बिहार में करीब 16 जिलों में बाढ़ का कहर बरपा है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर से पैकेट गिराने की व्यवस्था की गई है। इसी दौरान बुधवार को यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने वे वायुसेना के जवान सफल रहे।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश बापू टावर का करेंगे लोकार्पण, म्यूजियम में दिखेगा पूरी जीवनी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here