पटना में आज RJD की हाई लेवल मीटिंग, तेजस्वी चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता

By Team Live Bihar 98 Views
2 Min Read

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के साथ ही एनडीए सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है, ऐसे में विभिन्न दलों द्वारा अब अपने प्रदर्शन की समीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक बुलाई जा रही है. दिवाली से ठीक पहले गुरुवार को पटना में भी महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल यानी राजद के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक दिन के 10 बजे से बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के दौरान ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव को पार्टी के नेता विधायक दल का चेहरा के रूप में चुन लेंगे.

पटना में होने वाली यह अति महत्वपूर्ण बैठक तेजस्वी यादव की अगुवाई में बुलाई गई है जिसमें राबड़ी देवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव समेत राजद के सभी सीनियर लीडर भी शामिल होंगे. मालूम हो कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन पर्याप्त सीट नहीं आने के कारण महागठबंधन की सरकार इस बार नहीं बन सकी है.

बिहार चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही एक बार फिर से नीतीश सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. बिहार में इस बार महागठबंधन के बैनर तले राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गए.

Share This Article