बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने NH- 31 किनारे सो रहे दो बाढ़ पीड़ित युवकों को रौंदा, मौके पर मौ

By Team Live Bihar 117 Views
2 Min Read

बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे दो बाढ़ पीड़ितों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हैरपुर एनएच-31 के समीप गुरुवार की अहले सुबह की है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.

मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नमकु गांव निवासी मंदीप यादव के पुत्र अविनाश कुमार व अर्जुन यादव के पुत्र सबन कुमार उर्फ फोको यादव के रूप में हुई है.जो बाढ़ के कारण अपने घर से अलग सड़क पर दिन गुजारने को विवश थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण बहुत से बाढ़ पीड़ित पिछले कुछ महीने से मवेशियों के साथ हैरपुर में डेरा डाले हुए थे. बाढ़ पीड़ित यहीं पर मवेशियों को चारा उपलब्ध कराकर किसी तरह रह रहे थे. लोगों ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ित रात में सड़क के किनारे ही सोते थे. लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक दोनों को कुचलकर भाग गया. इससे घटनास्थल पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. इधर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों महीनों से सड़क किनारे अपने मवेशियों के साथ गुजारा कर रहे थे.

Share This Article