Desk: पटना के ठाकुर प्रसाद भवन में हिंदु जागरण मंच के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे बिहार भर से सैंकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे. इस अवसर पर संगठन विस्तार के क्रम में जिलों से आये कार्यकर्ताओं को अहम् जिम्मेदारी भी दी गई और हिन्दू धर्म के रक्षा के लिए लव जिहाद, पॉपुलेशन जिहाद के खिलाफ मोर्चा बंद होने की भी बात कही गई.
मंच पर हिंदु जागरण मंच बिहार के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार, संगठन मंत्री यशवंत कुमार सिंह, संरक्षक रवि रंजन सिंह के साथ आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने कहा की जिहाद देश के लिए भारी खतरा है। एक धर्म विशेष द्वारा जिहाद के विभिन्न रूपों से भारतभूमि को अस्थिर करने के खुला षड्यंत्र चल रहा है इस साजिशों के खिलाफ हमें जनजागरण लाने की जरुरत है। जिहाद के खिलाफ हिन्दू समाज को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। पॉपुलेशन जिहाद,लैंड जिहाद, हेल्थ जिहाद व लव जिहाद से देश के आंतरिक सुरक्षा को भारी खतरा है । जिहाद: के खिलाफ कड़े कानून भी बनाये खानी चाहिए। सरकारी स्तर पर राजनीतिक चश्मे से जिहाद को आंख मूंद कर अबतक संरक्षण दिया गया है।
आज के परिप्रेक्ष्य में सरकारी स्तर पर इसके विभिन्न रूपों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। अगर जिहाद को वक्त रहते नहीं रोका गया तो देश के सामने एक दिन गंभीर संकट मुह बाये खड़ा हो जायेगी। लव जिहाद से बहन बेटियों को सतर्क रहना जरुरी है. लव जिहाद को रोकने के लिए नीतीश कुमार की सरकार सख्त कानून बनाये और पूर्व सरकरो के तरह वोट बैंक के मोह में लव जिहाद को सरकारी संरक्षण देने की कोशिश ना करें।
संगठन विस्तार के क्रम में आचार्य सुदर्शन जी महाराज, विनय जी, एनके यादव जी और रवि रंजन सिंह जी को संरक्षक बनाया गया वहीँ गया के सुरेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने, औरंगाबाद के बिरेन्द्र सिंह प्रदेश महामंत्री, कमलेश तिवारी, अपूर्व कुमार, रवि सिंह, अभय कुमार, राधेश्याम पाठक को प्रदेश महामंत्री का पदभार सोंपा गया. अंजनी सिंह, शुसांत कुमार, बजरंगी सिंह, विवेक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए।