नवगछिया: भागलपुर के नवगछिया में 20 अक्टूबर को रविंद्र कुमार की हुई हत्या में पुलिस ने कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने कहा- ‘दिलखुश ने अपने मामा के कहने पर नया टोला में बेतिया के लोगनाहा निवासी अशर्फी चौधरी के बेटे रविंद्र कुमार की हत्या की थी।’
वहीं पकड़े गए कुख्यात दिलखुश ने पुलिस के सामने ही कहा- ‘बचपन से डॉन बनने का शौक है। डॉन बनकर रहेंगे। मेरे मामा छोटू यादव भी डॉन हैं। जेल से बाहर निकलने के बाद दो और लोगों की हत्या करनी है। वे मेरे टारगेट में हैं। ‘
दरअसल, दिलखुश यादव एक हिस्ट्रीशीटर है और कुख्यात अपराधी छोटू यादव का भांजा है। दिलखुश यादव के खिलाफ हत्या के कई मामले दर्ज है। इसके अलावा रंगदारी, लूट, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में वो आरोपी है। कुछ दिनों पहले ही दिलखुश यादव जेल से बाहर आया था। दिलखुश यादव को पुलिस ने नवगछिया के रंगरा स्थित एनएच 31 स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और 8 जिंदा गोलियां मिली हैं। गिरफ्तार दिलखुश ने रविंद्र कुमार के मर्डर में अपना जुर्म स्वीकार किया है।
उसने कहा- ‘रविंद्र कुमार ने जेल में मेरे नाना रामरती यादव से मारपीट की थी। सजायाफ्ता मामा कुख्यात अपराधी छोटू यादव के कहने पर हम लोगों ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया। घटना का मास्टरमाइंड बिजेंद्र है।’ हालांकि मामले में बिजेंद्र की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, पुलिस उसकी तलाश में है। एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि ‘मृतक रविंद्र की पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना में दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई थी। मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ‘फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। गुरुवार को कुख्यात अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र डिमहा निवासी विजय यादव के बेटे दिलखुश यादव को गिरफ्तार किया गया।