कोसी नदी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत

By Team Live Bihar 57 Views
1 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरड़िया पंचायत के वार्ड संख्या-15 में आठ वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीत मुखिया के बेटा आशीष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार आशीष अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहा था।
इसी दौरान वह पास खड़ी एक नाव पर चढ़ गया और खेल-खेल में ही उसका पैर फिसल गया। देखते ही देखते बच्चा गहरे पानी में चला गया। घटना की भनक मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला। जैसे ही शव घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मां बेसुध होकर बार-बार बेहोश हो रही थी, वहीं पिता संजीत मुखिया और परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। हर कोई परिवार को ढांढ़स बंधाने में जुटा था।
सूचना पर नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सुपौल भेज दिया।

Share This Article