विधानसभा में आंगनबाड़ी सेविका के मुद्दे पर भारी हंगामा, BJP सदस्यों ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

By Aslam Abbas 56 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आंगनबाड़ी सेविका के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी बार-बार विपक्षी सदस्यों को शांत रहने के लिए कहते रहे लेकिन बीजेपी के सदस्य लगातार हंगामा करते रहे।

दरअसल, विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही विपक्ष ने आंगनबाड़ी सेविका के मुद्दे को लेकर जोरदारा हंगामा शुरू कर दिया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के ऊपर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है। इसी बात को लेकर बीजेपी और विपक्ष के अन्य विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा करने लगे। 

हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और आंगनबाड़ी सेविका पर लाठीचार्ज और उनके मानदेय को बढ़ाने का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया। इस दौरान बीजेपी के साथ सरकार में शामिल माले के विधायकों ने भी आंगनबाड़ी सेविका का मामला उठाया। हंगामें की बीच सदन की कार्यवाही जारी है। स्पीकर विपक्ष के सदस्यों को बार बार शांत कराते रहे लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। जिसके बाद बीजेपी के सदस्य बाहर निकल गए और सदन के बाहर भी हंगामा किया।

बता दें कि बिहार की सैकड़ों आंगनबाडी सेविका और सहायिका ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा का घेराव कर दिया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने महिलाओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। विपक्ष का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के ऊपर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है। विपक्ष सेविका सहायिका का मानदेय बढ़ाने की मांग पर अड़ गया है।

Share This Article