औरंगाबाद जिला के औरंगाबाद विधानसभा के जुम्होर दुर्गा मैदान में जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकडों लोंगों को पप्पू यादव ने जाप की सदस्यता दिलाई. पप्पू यादव ने कहा बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. जाप पार्टी बिहारवासियों के आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी , अगर हमें मौका मिला तो तीन साल में विकसित बिहार बनाएंगे. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र यादव, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव,प्रदेश महासचिव चुन्नू यादव,प्रदेश महासचिव संजय कुमार मुखिया औरंगाबाद विधानसभा के नेता सुभाष गुप्ता, औरंगाबाद जिला महासचिव बब्बन यादव भी मौजूद थे.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने को केंद्र के कृषि विधेयक का जमकर विरोध किया. उन्होंने इसे खेती को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने वाला क़ानून बताया. हमारी पार्टी इस किसान विरोधी काले कानून का जम कर विरोध करेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार का किसान कम उपज से परेशान हैं. किसानों की सब्सिडी खत्म की जा रही हैं. पप्पू यादव ने कहा की केंद्र सरकार किसानों के साथ हिटलर की तरह व्यवहार कर रही है. किसानों की जमीन को छीन कर पूंजीपतियों को देने की साजिश के खिलाफ हम लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि किसान विरोधी इस बिल के लागू होने से बाजार में बड़े- बड़े कॉरपोरेट घरानों का कब्जा हो जाएगा. इसके चलते वह मनमर्जी के दाम पर किसानों की फसल खरीदेंगे. किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिलेगा और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा.