खेलेगा हरनौत तो खिलेगा हरनौत, अनुपम ने जीता स्वर्ण पदक

1 Min Read

हरनौत(नालंदा), संवाददाता
9वीं राष्ट्रीय बधिर जूनियर एवं सब-जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और 26वीं राष्ट्रीय बधिर सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 में हार्डवेयर के अनुपम ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कोच कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि 9वीं राष्ट्रीय बधिर जूनियर एवं सब-जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और 26वीं राष्ट्रीय बधिर सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 खेल का आयोजन चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम तिरुवनंतपुरम, केरल में 28 से 31 मार्च 2025 आयोजन किया गया है।
इसमें नालंदा जिला के हरनौत बाजार के नियामतपुर गांव निवासी पप्पू कुमार के पुत्र अनुपम कुमार ने 800 एम 1स्ट , 4×400एम 1स्ट, 4×100एम 2nd, 400एम 1स्ट (54 सेकंड)मेडल प्राप्त कर कर नालंदा एवं बिहार का नाम रोशन किया। इसे लेकर कोच किशोरी जाजोदिया, प्रमोद कुमार, सत्यनाम कबीर, जूनियर कोच रासबिहारी पांडे, रवि कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार, गौतम सिंह, प्रकाश कुमार इत्यादि नें अनुपम का उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं बधाई दिया है।

Share This Article