घर से बाहर निकलना है तो जरुर पढ़े यह खबर, यातायात में किया गया है बदलाव

By Team Live Bihar 105 Views
2 Min Read

बिहार में कल दूसरे चरण का चुनाव है. ऐसे में ट्रैफिक रूट्स में आज से ही बदलाव कर दिया गया है. दरअसल 16 जिलों में चुनाव होना है. राजधानी पटना में भी कल चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गयी है. गोलघर से कारगिल चौक और जेपी गोलंबर तक गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. केवल मतदानकर्मियों और पुलिस बल के वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलेगी.

इन इलाकों का बदला हुआ है रूट्स:
ज्ञान भवन में दीघा, बांकीपुर और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कुम्हरार और फुलवारीशरीफ विधानसभा इलाके में चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारियों की बीफ्रींग होगी. इसमें जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित सभी अधिकारी शामिल होंगे.

इसलिए प्रशासन ने गोलघर से काली चौक तथा गोलघर से जेपी गोलंबर तक के मार्ग को बंद कर दिया है. सुबह 9 बजे से इन दोनों रुट में वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. राजापुर पुल से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहन पुलिस लाइन रोड की ओर से जाएंगे. जबकि फ्रेजर रोड और एग्जीबिशन रोड से जाने वाले वाहन गांधी मैदान थाना होते हुए अशोक राजपथ की ओर जाएंगे. अशोक राजपथ से आने वाले वाहन भी इसी रुट आएंगे. यह व्यवस्था चुनाव कार्य संपन्न होने तक रहेगा.

Share This Article