आरा में दिखा बंद का असर, समर्थकों ने किया सड़क जाम,आवागमन बाधित

By Team Live Bihar 70 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: देश भर में आज कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद किया गया है। जिसका खासा असर भोजपुर में अहले सुबह से ही दिखने को मिल रहा है।जहां सैकड़ों की संख्या में बंद का समर्थन कर रहे माले कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुर के ईसाढ़ी बाजार के समीप आरा-मोहनिया NH-30 को जाम दिया। जबकि आरा के रेलवे पूर्वी गुमटी के समीप भी दर्जनों माले कार्यकर्ता हाथों में लाल झंडा लिए हुए सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सड़क जाम की वजह से जिले में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बंद समर्थक सड़क पर आम राहगीरों के साथ भी मारपीट करते नजर आएं, रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को बंद समर्थकों द्वारा तोड़ फोड़ भी की गई। तोड़ फोड़ की घटना में कार के शीशे तोड़े गए, पीड़ित चालक ने बताया कि वो यहां से गुजर रहा था तभी बंद समर्थक जबरदस्ती उसके कार का शीशा तोड़ दिए। जबकि भारत का समर्थन माले के अलावा राजद जन अधिकार पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियां भी साथ दे रही है।

वही भारत बंद का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के अगिऑव विधायक मनोज मंजिल ने का कि देश की मौजूदा सरकार किसान विरोधी सरकार है। इस काले कानून वाले कृषि बिल से किसान के सामने भुखमरी की स्थिति होने वाली है और सरकार इसको पारित कर साबित करना चाहती है कि वो किसान मजदूर नवजवानों के विरूद्ध काम करना चाहती है जिसे हम सभी कार्यकर्ता कभी पूरा नहीं होने देंगे।जबकि माले नेता राजू यादव ने कहां कि देश भर में किसान बिल के खिलाफ सड़क पर आंदोलन हो रहा है लेकिन यह सरकार किसानों पर दमन करके उनकी आवाज दबाने की कोशिश में लगी हुई है।जो सरासर गलत है। हम सभी कार्यकर्ता आज इस बिल के खिलाफ भारत बंद कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे है।

Share This Article