रतनपुरा पंचायत के भगवानपुर पूर्वी बाजार में अजित कुमार ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

By Team Live Bihar 81 Views
1 Min Read

राकेश कुमार/वैशाली खबर वैशाली जिले के रतनपुरा पंचायत के भगवानपुर पूर्वी बाजार से है भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ गब्बर पत्नी नीतू देवी ,पिता सीताराम प्रसाद पत्नी रंजना देवी के निवास स्थान पर 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में भगवानपुर थाना के SI नवीन कुमार शुक्ला अपने दल बल के साथ उपस्थित होकर वितरण में सहज योगदान कीये।इस अवसर पर परिवार के सदस्य उपस्थित होकर पूजन सामग्री का वितरण किये राजा कुमार, राहुल कुमार ,गोलू कुमार,, मुस्कान कुमारी, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार उपस्थित रहे।
पूछे जाने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के अजीत कुमार गब्बर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भीl छठ महापर्व में श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री वितरण किया गया।
सूप,सागर, नींबू ,गेहूं ,अगरबत्ती, सलाई ,अगर पार्क वितरण किया गया। हम भी अपनेदादाजी स्वर्गीय ईश्वरी लाल शाह जी के बताए हुए रास्ते एवं मार्ग पर चल रहे हैं।

Share This Article