भोजपुर में एनआईटी के छात्र ने लॉन्च किया डॉक्जा प्वाइंट ऐप अब घर बैठे दूर दराज के मरीज लगा सकेंगे डॉक्टर के पास नंबर
- Advertisement -

आरा: भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र से जुड़े नई पुलिस लाइन संकट मोचन नगर मुहल्ले के रहने वाले शुभम कुमार सिंह ने स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप बिहार के तहत एक नई तकनीक सेवा की शुरुआत करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति की बुनियाद रख दी है.एनआईटी नागपुर के इंजीनियरिंग के छात्र शुभम ने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की समस्या को देखते हुए पैन इंडिया के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्जाप्वाइंट एप और बेवसाइट सेवा की शुरुआत की है.इस एप से आरा शहर के अलग-अलग विभागों के करीब 30 से अधिक प्रसिद्ध चिकित्सक जुड़ चुके हैं.इसमें प्रसिद्ध सर्जन, फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सक शामिल हैं. इस ऐप और वेबसाईट के माध्यम से कोई भी मरीज अब आरा शहर के अलग-अलग बीमारियों के प्रसिद्ध डॉक्टर के पास घर बैठे आसानी से नंबर लगाकर अपना इलाज करवा सकते हैं.आरा में शुभम द्वारा इस ऐप को लांच किये जाने पर भोजपुर के डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि की सराहना की है. डीएम और एसपी ने शुभम को इस कार्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए काफी सुविधा हो जाएगी. मरीज दूर दराज से भी आसानी से डॉक्जाप्वाइंट एप और बेवसाइट सेवा के सहारे नंबर लगाकर अपना इलाज करा सकेंगे.

कंपनी के निदेशक शुभम कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्टार्टअप को भोजपुर के लिए डीएम और एसपी ने भी सराहा है. दो दिनों के अंदर करीब 120 से अधिक लोग इस एप से जुड़ चुके हैं. लोगों की सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर 9470075205 को भी जारी किया गया है. आरा शहर के बाद बक्सर और फिर राजधानी पटना में भी इस सेवा की शुरूआत की जाएगी. आम लोग और उनसे जुड़े मरीज भी इस नंबर पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त का सकते हैं. इस ऐप पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी. अगर किसी डॉक्टर के पास नंबर फूल हो जाएगा तो नंबर नहीं लग सकेगा. नंबर लगने के बाद लोग आसानी से चिकित्सक के पास पहुंचकर इलाज करवा सकते हैं.आरा शहर के लगभग सभी प्रमुख चिकित्सक इस ऐप से जुड़ रहे हैं. आरा के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों ने महानगरों की तर्ज पर आरा शहर में भी इस तरह की बेहतर सेवा शुरू होने को लेकर नई तकनीक की सराहना की है. अब मरीजों को नंबर लगाने के लिए आने-जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

डॉक्जाप्वाइंट एप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है जहां से लोग इसे डाऊनलोड कर सकते हैं. आने वाले दिनों में यह सेवा मरीजों के लिए वरदान साबित होने वाला है. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. बता दें कि आरा में किसी भी डॉक्टर के पास नंबर लगाने के लिए मरीज एवं परिजनों को दूर दराज से अलग-अलग यात्री वाहनों से आरा आना पड़ता है. अगर किसी कारण वश डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते है तो उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है या फिर इधर-उधर भटकना पड़ता है.दलालों के चककर में पड़ने के बाद तो मरीजों की दुर्गति हो जाती है. घर बैठे किसी भी डाक्टर के पास नंबर लगवाने के लिए सबसे पहले दिए गए एप डॉक्जाप्वाइंट को डाउनलोड करना होगा. जहां उन्हें इस सेवा का लाभ उठाने के लिए डाक्टर की फीस से. महज 20 से 25 रुपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा और घर बैठे उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here